जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेजों का व्यवस्थित सूचीबद्ध संधारण हो – कमिश्नर चुरेन्द्र

सरगुजा संभाग आयुक्त जी.आर चुरेन्द्र ने किया एसडीएम एवं तहसील कार्यालय खड़गवां का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कोरिया

सरगुजा संभाग आयुक्त जी.आर.चुरेन्द्र ने गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय खड़गवां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारी एवं कर्मचारियों से चर्चा करते हुए जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र के पूर्व में जारी दस्तावेजों का संधारण सूचीबद्ध तरीके से कर व्यवस्थित रूप किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों फौती नामान्तरण, बंटवारा, सीमांकन आदि के कैम्प कोर्ट लगाकर निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। नये प्राप्त प्रकरण का शीघ्र पंजीयन कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

संभाग आयुक्त श्री चुरेन्द्र ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा, वृक्ष कटाई एवं अवैध माईनिंग को रोकने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने लोक प्रयोजन स्थल जैसे हाट बाजार, देवस्थल, सरकारी परिसर आदि पर अवैध कब्जा को हटाने हेतु ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय भवन में आवश्यक मरम्मत एवं सुधार के साथ ही बाउन्ड्रीवाल का लोक निर्माण विभाग से निर्माण कराने एवं पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील परिसर में आम नागरिकों की बैठने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि तहसील परिसर का सौंदर्यीकरण करें। इसके लिए उन्होंने फूलदार एवं फलदार पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण करने कहा। इस दौरान एसडीएम खड़गवां एवं खंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।