मोबाइल मेडिकल यूनिट बस मे नगरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, अब तक इतने मरीजों का हुआ इलाज,,,,

 

 

* अब तक 9343 मरीजों का एमएमयू के द्वारा निःशुल्क इलाज.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ सूरजपुर जिले के अंतर्गत नगरीय प्रशासन छग शासन के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य के लिए नगरीय क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए घर पहुच सेवा एमएमयू (मोबाइल मेडिकल यूनिट) दो बसों का संचालन 1 मई 2022 से किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के सभी वार्डों को ध्यान में रखते हुए दो कलस्टर में चलाया जा रहा है जिसमें एक क्लस्टर में नगर पंचायत भटगांव, जरही एवं प्रतापपुर तथा दो कलस्टर में नगर पालिका सूरजपुर नगर पंचायत प्रेमनगर एवं विश्रामपुर में रखा गया है। यह सुविधा जिला सूरजपुर में एमएमयू के माध्यम से शहरी क्षेत्रों के मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया जा रहा है। आज सूरजपुर नगर पालिका वार्ड क्रमांक 15 पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, 17 राजीव गांधी वार्ड ,18 अंबेडकर वार्ड स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें 64 मरीजों में स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। उनका स्वास्थ्य जांच कर दवाई वितरण किया गया।
जिला शहरी अधिकरण सूरजपुर के सिटी मिशन मैनेजर आभा एक्का ने बताया कि अब तक कुल 150 कैम्प लगाकर 9343 मरीजों को सेवा दिया गया। जिसमें 1962 मरीजों का निःशुल्क लैब टेस्ट एवं 6486 मरीजों को दवा वितरण किया गया। दोनो एमएमयू में प्रतिदिन औसत 62 प्रतिशत मरीजो को स्वस्थ्य परिक्षण एंव उपचार किया जाता है एमएमयू का संचालन प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है इसमें कुल 41 प्रकार के स्वास्थ जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध हैं, जहां पर निःशुल्क लैब टेस्ट का तत्काल रिपोर्ट मरीजों को उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि निकाय में प्रचार-प्रसार होने के कारण लोगों में डॉक्टर की टीम के प्रति विश्वास बढ़ा, जिसके चलते निःशुल्क में ईलाज कराने वाले मरीज एमएमयू (माबाईल मेडिकल यूनिट) का इंतजार करते है और अब ईलाज कराने वालों की संख्या दीन व दीन बढ़ रही है. वर्तमान में 2 एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर 2 एमबीबीएस डॉक्टर, 2 एएनएम नर्स, 2 लैब ऑपरेटर, 2 फार्मासिस्ट एवं 2 वाहन चालक सेवा के लिए उपलब्ध है।