कलेक्टर ने तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के दिये निर्देश….

कलेक्टर ने तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,
लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के दिये निर्देश….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

कलेक्टर विजय दयाराम के. ने 04 अगस्त को राजस्व अनुभाग रामानुजगंज के रामचन्द्रपुर तहसील का औचक निरीक्षण किया तथा राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा पर करने के निर्देश प्रभारी तहसीलदार को दिये।
कलेक्टर विजय दयाराम के. ने तहसील कार्यालय निरीक्षण के दौरान तहसीलदार न्यायालय में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, रिकार्ड दुरुस्ती सहित अन्य राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली तथा अधिक समय से लंबित प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में निराकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसील कार्यालय के कर्मचारियों को अपने-अपने शाखा के सभी रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने को कहा। इस दौरान कलेक्टर ने कार्यालय के राजस्व एवं दाण्डिक प्रकरणों, चालू प्रकरणों, निराकृत प्रकरणों से संबंधित फाइलों एवं नस्तियों का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालय में दायरा पंजी नहीं होने पर दायरा पंजी संधारित करने के निर्देश दिये।
इस दौरान अनुविभाग अधिकारी राजस्व रामानुजगंज गौतम सिंह, प्रभारी तहसीलदार तोष कुमार सिंह सहित कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर