लोगों की खड़ी मोटरसाइकिल चंद मिनटों में कर देते थे गायब, पुलिस कप्तान की टीम ने छेड़ा अभियान अच्छे अच्छे व्यक्ति निकले शातिर चोर…..

 

* मोटर सायकल चोर एवं खरीददार को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 मोटर सायकल किया बरामद।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर कोतवाली पुलिस मोटर सायकल चोरों की धरपकड़ एवं चोरी की मोटर सायकल बरामदगी में लगी हुई है। इसी क्रम में दिनांक 14 जुलाई को मोटर सायकल चोरी मामले में थाना सूरजपुर पुलिस ने आरोपी आशीष गुप्ता को पकड़ा था जिससे 2 चोरी की मोटर सायकल बरामद करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। आरोपी के द्वारा कई और मोटर सायकल चोरी करने के संदेह पर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लेकर आशीष गुप्ता से बारीकी से पूछताछ किया जिसके बाद कड़ी दर कड़ी मोटर सायकल चोरी एवं उसकी बिक्री का खुलासा हुआ।

एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में हुए पूछताछ पर आरोपी आशीष गुप्ता ने बताया कि डेढ वर्ष पूर्व 1 मोटर सायकल को पीजी कालेज अम्बिकापुर तथा करीब दो वर्ष पूर्व 2 मोटर सायकल को जिला अस्पताल अम्बिकापुर से चोरी किया और ग्राम कोटेया निवासी देवेन्द्र ठाकुर को 1 मोटर सायकल, ग्राम चउरा राजपुर निवासी गिरजा सोनवानी को 1 मोटर सायकल को बिक्री किया था एवं 1 मोटर सायकल को छिपाकर रखना बताया। कड़ी पूछताछ में यह भी बताया कि दो वर्ष पूर्व उसका साथी अमरजीत राजवाड़े अम्बिकापुर से 3 मोटर सायकल चोरी कर इसे बिक्री करने के लिए दिया था उनमें से 1 मोटर सायकल को ग्राम द्धारिकापुर निवासी देवप्रसाद राजवाड़े को बिक्री किया था शेष 2 मोटर सायकल के लिए ग्राहक न मिलने पर अमरजीत राजवाड़े को वापस कर दिया।

मामले में पुलिस ने आरोपी अमरजीत राजवाड़े पिता राम गुलाब उम्र 25 वर्ष सा. कोटेया, देवेन्द्र ठाकुर पिता आगेश्वर प्रसाद उम्र 27 वर्ष सा. कोटेया, गिरजा सोनवानी पिता बिसुन उम्र 46 वर्ष सा. चउरा, थाना राजपुर एवं देव प्रसाद राजवाड़े निवासी द्धारिकापुर, थाना जयनगर को दबिश देकर पकड़ा और आरोपियों के निशानदेही पर चोरी के 6 नग मोटर सायकल कीमती करीब 1 लाख 50 हजार रूपये का जप्त कर धारा 41(1-4)/379, 411 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, आरक्षक राजकुमार पासवान, सैनिक जहांगीर आलम सक्रिय रहे।