धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर कर सकते हैं शिकायत….

धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर कर सकते हैं शिकायत

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

जिले में कलेक्टर द्वारा जमीनी स्तर पर टीम गठित कर अवैध धान को रोकने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध धान कृत्य पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है। साथ ही कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसमे शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी। इसके तहत बलरामपुर विकासखण्ड के तातापानी धान खरीदी केंद्र अंतर्गत ग्राम सारंगपुर, रजबंधा, तातापानी के कुछ कृषकों द्वारा अवैध धान खपाए जाने की शिकायत कलेक्टर के समक्ष की गई थी। ऊक्त शिकायत पर कलेक्टर द्वारा जांच हेतु एसडीएम बलरामपुर को निर्देशित किया गया। एसडीएम बलरामपुर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कृषक मोहम्मद बक्श, कली मणि, दीनानाथ इत्यादि कृषकों के घर भंडारित धान की जांच की गई। जांच पश्चात् एसडीएम द्वारा यह पुष्टि की गई कि उक्त किसानों द्वारा किसी भी प्रकार से अवैध धान का भंडार नहीं किया गया है तथा जांच में शिकायत निराधार पाया गया।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर