जिले में कल से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत-05 जनपद पंचायत से कार्यक्रम की होगी शुरुआत……

 

* 26 जनवरी 2024 तक चलेगा कार्यक्रम *

* नगरीय व ग्रामीण दोनों क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को भारत व राज्य सरकार दोनों योजनाओं लाभ दिलाने का किया जाएगा प्रयास *

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  16 दिसंबर 2023 से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुरूआत किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में पांच स्थल भैयाथान, पटना (रामानुजनगर), कनकपुर (प्रेमनगर), बसदेई (सूरजपुर), रमकोला (प्रतापपुर) का चयन किया गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जाना है।

जिसके अंतर्गत भारत सरकार द्वारा राज्यों के साथ भागीदारी से लक्षित एवं लाभार्थियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के प्रमुख योजनाएं जैसे- स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि सक्रियता प्रदान किये जाने हेतु सेवाओं को सुलभ बनाया जाना है।