शारदीय नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल प्रेमनगर में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम का किया गया आयोजन….

शारदीय नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल प्रेमनगर में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम का किया गया आयोजन….
बलरामपुर :- अब्दुल रशीद
शारदीय नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल प्रेमनगर में यूथ पीस फाउंडेशन टीम बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ टीम द्वारा मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल प्रेमनगर में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर आधारित विभिन्न गतिविधियां आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल प्रेमनगर में यूथ पीस फाउंडेशन टीम बलरामपुर छत्तीसगढ़ द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर एक खूबसूरत कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें 364 क्षात्र क्षात्राओ तथा 12 शिक्षक शिक्षिकाएं एवं 4 टीम वालेंटियर्स उपस्थित थे इस कार्यक्रम का आरंभ खूबसूरत वाक संगीत से हुआ। वाईपीएफएमसी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों एवं संस्था प्रमुख नवीन मेहता का स्वागत किया गया। बच्चों को ज्ञान वर्धक वाश वीडियो दिखाई गई। तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरुकता के अंतर्गत पीपीटी क्लीप दिखाई गई जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके बाद ज्ञान वर्धक आमिर वीडियो भी दिखाई गई । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कोटेशन को बच्चों द्वारा करतल ध्वनि के मध्य दुहराया गया। संस्था प्रमुख नवीन मेहता द्वारा अपने संबोधन में शारदीय नवरात्रि पर्व पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया तथा निकट भविष्य में इस तरह कार्यक्रम आयोजित करने हेतु आमंत्रित किया गया। यूथ पीस फाउंडेशन टीम वालेंटियर्स द्वारा उपहार स्वरूप अंतर्राष्ट्रीय शांति वक्ता एवं विश्व प्रसिद्ध लेखक श्री प्रेम रावत जी द्वारा लिखित पुस्तक स्वयं की आवाज पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रमुख द्वारा पौधारोपण किया गया तथा वाई पी एफ टीम को प्रसंशा पत्र भी दिया गया।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर