विधानसभा निर्वाचन-2023 पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रारंभ, मास्टर ट्रेनरों ने मतदान तथा इव्हीएम के संबंध में दी विस्तृत जानकारी….

विधानसभा निर्वाचन-2023
पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रारंभ,
मास्टर ट्रेनरों ने मतदान तथा इव्हीएम के संबंध में दी विस्तृत जानकारी….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान प्रक्रिया का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के अधिकारियों का प्रशिक्षण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मांनद उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में मतदान दलों को मतदान से पूर्व मतदान दिवस तथा मतदान के पश्चात एवं इव्हीएम से संबंधित विभिन्न जानकारी व सावधानियों के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सेक्टर अधिकारी तथा मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट के संबंध में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर्स ट्रेनर्स ने मतदान प्रक्रिया के एक दिन पूर्व की तैयारी, मॉक-पोल, मॉक-पोल के बाद सीआरसी अर्थात क्लोज, रिजल्ट एवं क्लीयर की प्रक्रिया तथा मतदान प्रक्रिया सम्पादन और मतदान समाप्ति के बाद ईव्हीएम को क्लोज करना एवं सीलिंग प्रक्रिया, विभिन्न प्रपत्रों को परिपूरित करना, मतपत्र लेखा इत्यादि के बारे में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशन और पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से विस्ततृ प्रशिक्षण दिया। इस दौरान पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों के द्वारा शंका उत्पन्न सवालों का भी समाधान किया गया। प्रथम चरण के प्रशिक्षण में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक बलरामपुर में 238 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के कुल 236 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। इसी प्रकार स्वामी आत्मानंद हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में 580 पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के 582 अधिकारी प्रशिक्षण में शामिल हुए। इस दौरान सेक्टर अधिकारियों तथा मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में मतदान अधिकारी क्रमांक 2 व 3 के अधिकारियों का प्रशिक्षण 18 अक्टूबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, स्वामी आत्मानंद हिन्दी एवं अंगेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में दिया जाएगा।
प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर भागवत जायसवाल, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती रूचि शर्मा सहित निर्वाचन संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर