जिले में रोका-छेका 6 जुलाई से प्रारंभ, गौठानो में पशुओं का प्रबंधन रख-रखाव की होगी उचित व्यवस्था…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम के निर्देशानुसार एवं उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. नरेन्द्र सिंह एवं एनजीजीबी नोडल अधिकारी डॉ. नृपेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले में 06 जुलाई से 17 जुलाई तक रोका छेका कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें पशु चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर का आयोजन कर पशु स्वास्थ, नस्ल सुधार, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान एवं पशु टीकाकरण के साथ-साथ गौठान में पशुओं का प्रबंधन रख-रखाव की उचित व्यवस्था एवं हरे चारा हेतु चारागाह की स्थापना संबंधी कार्य सम्पादित किया जाना है।

इसी तारतम्य में जिले में 06 जुलाई 2023 से प्रत्येक विकासखण्डो के गौठानों में पशुपालन विभाग द्वारा रोका-छेका शिविरों का आयोजन प्रारंभ है। रोका-छेका कार्यक्रम के अन्तगर्त पालतू मवेशियों को अपने स्थान पर रख कर चारा, पानी की समुचित व्यवस्था करने, गौठान में निर्धारित शुल्क जमा कर चरवाहे के साथ गौठान में चरने एवं गांव की सड़कों में आवारा पशुओं के साथ पालतू पशुओं को खुले में न छोड़ने, पशु पालन से उत्सर्जित होने ने वाले अपशिष्ट के लिए स्वयं की व्यवस्था के साथ सामूहिक व्यवस्था में सहभागिता करने जैसी कार्ययोजना बनायी गयी है। जिसमें कृषकों द्वारा काफी रुचि लिया जा रहा है।