सीएमएचओ ने किया स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस का निरीक्षण…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह द्वारा जिला के नमदगिरी, बड़कापारा, मानपुर एवं तिलसिंवा खासपारा में आयोजित VHSND (ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिसव) सत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें नमदगिरी में गर्भवती महिलाओं का ए.एन.सी. चेकअप कराने की सलाह दिया गया एवं आयरन एवं कैल्शियम टेबलेट खाने की सलाह दी गयी। बडकापारा में टी.बी. के संभावित मरीजों का स्पूटम जांच कराने हेतु लैब में भेजने के निर्देश दिये गये।

मानपुर एवं तिलसिवा खास पारा में बच्चों के लक्ष्य के अनुरूप शत -प्रतिशत टीकाकरण करने की सलाह दी गयी तथा सभी गर्भवती माताओं को मच्छरदानी में सोने एवं संतुलित आहार खाने की सलाह दी गयी। कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग करते हुए उन्हें पास के पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करने के निर्देश दिये गये। VHSND आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गनपत कुमार नायक जिला कार्यक्रम प्रबंधक भी उपस्थित रहे।