राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन, कुल 1521 प्रकरण में 229 प्रकरणों का हुआ निराकरण….

राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन, कुल 1521 प्रकरण में 229 प्रकरणों का हुआ निराकरण….
वाड्रफनगर – अब्दुल रशीद
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मोहम्मद सिराजुद्दिन कुरैशी व सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी के अध्यक्षता में 13 मई 2023 को तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर के अध्यक्ष सतीश कुमार खाखा के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिसमें पक्षकारों राशन कार्ड का वितरण किया गया तथा मोची पेटी का भी वितरण किया गया साथ ही सभी विभाग तथा पक्षकारों के सुविधा के लिए निशुल्क चिकित्सा परीक्षण व दवा वितरण किया गया साथ ही गर्मी के समय को देखते हुए शरबत का व्यवस्था किया था। आज राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन पर कुल प्रकरण 1521 में 229 प्रकरणों का निराकरण हुआ है। जिसमें 4 लाख 17 हजार 852 रूपये की वसुली हुई है राष्ट्रीय लोक अदालत अवसर पर राजस्व, नगर पंचायत, बैंक, वन विभाग व अन्य कुल 22 विभाग सम्मिलित हुए।
इस दौरान तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष सतीश कुमार खाखा, एसडीएम शशिकांत चौधरी, तहसीलदार राजीव जेम्स कुजुर, नायब तहसीलदार राहुल कुमार, अधिवक्ता एच.पी. यादव, केदार यादव, विधाता कुशवाहा, श्रीमती कंचनलता कुशवाहा, जगत कुशवाहा, एस के पटेल, रामबरत पटेल, नेहा कुशवाहा व अन्य सभी विभाग प्रमुख व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर