बस स्टैंड सहित यात्री प्रतिक्षालय में पहुची पुलिस…

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव बस स्टैंड सहित यात्री प्रतिक्षालय में पहुची पुलिस नशा सबन्धी मिल रही थी शिकायत


आये दिन यात्री प्रतिक्षालय में नशा करने सबन्धी मिल रही शिकायतो पे थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी यातायात प्रभारी मनोज साहू के साथ दल बल के साथ पहुच कर यात्री प्रतिक्षालय में पहुच कर जांच की एवं वहां के आसपास के दुकानदारों को हिदायत दी गई कि प्रतिक्षालय में किसी तरह के नशे से सबंधी कार्य करते या सेवन किया जाता है तो आप या अन्य कोई भी पुलिस लो सूचना दे सकता है। अगर उस तरह का कोई नशा करते यात्री प्रतिक्षालय में पाया जाता है तो उसके खिलाफ पुलिस कारवाही करेगी साथ ही बस एजेंट सहित अन्य लोगो से भी सुरक्षा से लेकर अन्य बातों पे चर्चा की उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस अब लगातार यात्री प्रतिक्षालय में आकर जांच करती रहेगी


साथ ही बस स्टैंड की यहां वहां वाहन खड़ा करने से बिगड़ती स्थिति पे थाना प्रभारी ने कहा कि बस स्टैंड में यहाँ वहां गाड़ियों को खड़ा करने से लेकर सड़को से सटा कर गाड़ियों के खड़े करने से बसों एवं अन्य वाहनों को निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सभी ध्यान दे कि बसों के आने जाने में किसी तरह की परेशानी न हो उन सड़को में यहां वहां वाहन खड़ा करने वालो के ऊपर आने वाले दिनों में कार्यवाही की जाएगी साथ ही बस स्टैंड में ब्यवस्थित रूप से वाहन खड़ा करने कहा जिससे किसी को परेशानी न हो। जिस तरह से यहां वहां वाहन खड़ा कर रहे है। लोग उससे लोगो को परेशानी की सूचना प्राप्त हो रही है। सभी अपनी जिम्मेदारी को समझे और ब्यवस्थित होकर वाहन खड़ा करें।